Holi Special Train in Bihar: बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन (Danapur-Buxar Railway Station) के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) में मंगलवार देर रात आग लग गई।
दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी।
हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के बिहिया और कारीसाथ स्टेशन के बीच यह घटना हुई।
घटना के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। होली स्पेशल ट्रेन में आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी उसमे कोई यात्री नहीं था। क्षतिग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से हटा दिया गया है।
घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर किया गया था।
हालांकि, अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।