होलिका बनी गरीब के घर चूल्हा, JMM विधायक सीता सोरेन ने केंद्र पर साधा निशाना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रंगे के त्योहार होली और इससे पहले होलिका दहन को लेकर कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच तमाम लोग जब जश्न में डूबे थे, इसी दौरान एक मार्मिक तस्वीर भी समाज के सामने आयी है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक सीता सोरेन ने इस मार्मिक तस्वीर को ट्वीट किया है और सभी से अपील की है कि लोग अपने आसपास के गरीबों का ख्याल जरूर रहे, तभी उनकी होली सार्थक रूप से सफल होगी।

जेएमएम विधायक ने इन तस्वीरों के माध्यम से केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा है।

विधायक सीता सोरेन ने लिखा है- मार्मिक तस्वीर बनी एक गरीब के घर का चूल्हा, एक महिला होलिका पर सेकती दिखी रोटियां, एक तरफ चढ़ा थी दाल, तो एक तरफ सेक रही थी रोटी।

पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के बढ़ते दामों से जनता है बेहाल।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीता सोरेन की इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियां भी सामने आ रही है। नाज ने लिखा- बड़े शर्म की बात है कि 70 सालों में सरकार गरीब को दो वक्त की रोटी ना दे पायी।

वहीं गौतम पांडेय ने विधायक सीता सोरेन पर ही कटाक्ष करते हुए लिखा- फिर तो मैम आप विधानसभा से त्यागपत्र दे दिजिये, आप लोग यदि गरीबों की इतनी ही हितैषी है, तो फोटो पोस्ट करने से पहले ही उस पीड़िता से जाकर मिलिये और फिर उसकी समस्या का समाधान किजिये, फिर उसकी फोटो पोस्ट किजिये।

मैम आप एक सामान्य नागरिक नहीं हैं, आप एक विधायक है मैम।

वहीं रवींद्र ने लिखा है- यह भारत के नागरिक किस तरह से अपना पेट भरने के लिए सहारा बना है,ऐसी तस्वीर देख के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

गैस सिलिंडर का दाम बढ़ाकर पीएम मोदी ने गरीब के पेट पर लात मारी है।

Share This Article