भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और मप्र शासन में गृह विभाग के सचिव मसूद अख्तर का शुक्रवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हार्टअटैक आने के कारण निधन हो गया।
वे कुछ दिनों से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
गृह विभाग के सचिव आईएएस मसूद अख्तर को बीते दिनों तबीयत खराब होने पर भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
शुक्रवार सुबह उन्हें हार्टअटैक आया, जिसके चलते उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके दोस्त और वरिष्ठ आईएएस अफसर राजीव शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने ट्वीट किया है कि -‘डॉ. मसूद अख्तर अब नहीं रहे।
अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने भोपाल के नेशनल अस्पताल अंतिम सांस ली। वे मेरे अग्रज, सच्चे मित्र और सहृदय मनुष्य थे। सफल अधिकारी तो थे ही। उनका जाना मुझे अकेला कर गया।’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि -‘ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मध्यप्रदेश के गृह सचिव डॉ. मसूद अख्तर के निधन का बेहद दु:खद समाचार मिला है।
मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।’
बता दें कि मसूद अख्तर प्रदेश के पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जिनका कोरोना के चलते निधन हुआ है।
इससे पहले कोरोना से डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को मौतें हुई हैं।