लातेहार: भारतीय स्टेट बैंक, लातेहार (SBI Latehar) में ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान रामनरेश मांझी की कल मंगलवार की शाम अचानक मौत (Death) हो गई।
आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। रामनरेश मांझी (Ramnaresh Manjhi) पाटन थाना क्षेत्र के पचकरिया का रहने वाला था। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम वह बैंक में अचानक बेहोश हो कर गिर गया था।
3 महीना पहले ही SBI बैंक लातेहार में हुए थे पदस्थापित
जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बैंक कर्मियों ने इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दी।
झारखंड ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसियेशन (Jharkhand All India Home Guard Welfare Association) के लातेहार जिलाध्यक्ष कुमुद चौबे ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार, मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व अन्य लाभ दिलाने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
रामनरेश सिंह पिछले 3 महीना पहले ही SBI बैंक, लातेहार में पदस्थापित हुए थे।