Home Guard Jawan Reinstated Fraudulently: विभागीय जांच में यह खुलासा हुआ है कि झारखंड में 1.30 लाख रुपये देकर फर्जी तरीके से होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan) बहाल किए जा रहे हैं।
इसे लेकर धुर्वा थाने में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। जांच में पता चला है कि आसिफ को लापता एक होमगार्ड जवान के आरक्षी नंबर पर फर्जी तरीके से बहाल किया गया था। होमगार्ड के डीजी अनिल पाल्टा ने इसकी पुष्टि की है।
2021 में फर्जी तरीके से बनाया गया था आरक्षी
बताया जाता है कि गिरफ्तार आसिफ अंसारी (Asif Ansari) के अनुसार, उसने होमगार्ड के कंपनी कमांडर कैलाश यादव को पैसे दिए थे। पैसे मिलते ही साल 2021 में आसिफ अंसारी को फर्जी तरीके से होमगार्ड का आरक्षी बना दिया गया था।
आसिफ अंसारी लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहा। इस खुलासे के बाद से कंपनी कमांडर कैलाश यादव समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
फरार चल रहे निसार अंसारी, आसिफ अहमद और जगदेव टोप्पो की गिरफ्तारी के बाद कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल आसिफ अंसारी को जेल भेज दिया गया है।