नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस बुधवार को अपना 75वां स्थापना दिवस मना रही है। बुधवार को केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह न्यू पुलिस लाईन में होने वाले भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना समेत अन्य पुलिस अधिकारी व उनके परिवार वाले भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान वे दिल्ली पुलिस के बेस्ट थाना कंझावला व दो रनअप थानों को भी ट्रॉफी दे सकते हैं।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अमित शाह एक डाक टिकट भी जारी करेगें। इसके बाद वे रोहिणी स्थित पुलिस उपायुक्त ऑफिस परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 1946 में दिल्ली पुलिस का गठन हुआ था। 16 फरवरी 1948 में दिल्ली में पहले पुलिस आयुक्त डी डब्ल्यू मेहरा बनाए गए थे। तब से प्रत्येक वर्ष दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है।
दिल्ली पुलिस के लिये शुरूआत से ही राजधानी की सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। क्योंकि यहां राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और विभिन्न देशों की एंबेसियां मौजूद हैं।
दिल्ली पर दुश्मन देशों की नजर हमेशा से लगी रहती है। साथ ही दिल्ली में दूसरे राज्यों के लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है।
दिल्ली पुलिस समय समय पर योजनाओं को बनाकर इन सबकी सुरक्षा को पुख्ता करने की कोशिश करती रहती है।
दिल्ली पुलिस में महिलाओं की भागीदारी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। जो अब बदमाशों को पकड़ने से लेकर खुफिया विभागों में काम कर रही हैं।