Amit Shah Parivartan Yatra: 20 सितंबर से भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुरू करेंगे। उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा होगी।
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बताया कि गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं।
इस प्रकार तैयार हुआ है प्रोग्राम
अमित शाह सुबह 9:30 बजे बरहेट के भोगनाडीह में सिद्धू कान्हू की जन्मस्थली में पूजा-अर्चना कर और परिजनों से मिलेंगे। उसके बाद परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे।
हेलीकाप्टर से साहिबगंज सुबह 10:00 बजे पहुंचेंगे। कई घोषणाएं भी करेंगे। 12:30 बजे गिरिडीह के जमुना में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक अमित मंडल (Babulal Marandi, MLA Amit Mandal) सहित दर्जनों नीता भाग लेंगे।