नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात बुरेवि के मद्देनजर तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। शाह ने कहा, “चक्रवात बुरेवि के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. प्लानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात की है।
मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल के लोगों के हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीआरएफ की कई टीमें पहले से ही दोनों राज्यों में तैनात हैं।”
उल्लेखनीय है कि चक्रवात बुरेवि की वजह से केरल के कई जिलों के साथ ही तमिलनाडु में कन्याकुमारी, तिरूनेलवेलि, थूथुकुड़ी, तेनकाशी, रामनाथपुरम और शिवगंगा जिलों में आज और कल कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।