नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
शाह ने दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर वहां इलाज के लिए भर्ती पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
शाह ने गुरुवार को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन पुलिस कर्मियों से मुलाकात की।
वह सिविल लाइन के तीरथराम शाह अस्पताल में गए और वहां भर्ती पुलिसकर्मियों से मुलाकात की।
उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की और घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें से 20 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।
इनमें से कई आईसीयू में भर्ती हैं।
घायलों में एक महिला ज्वाइंट सीपी, चार डीसीपी और 10 से ज्यादा एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मी भी हैं।