नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुझाव दिया है कि कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए पूरे राज्य में अभी लाकडाउन नहीं लगाएं।
गृहमंत्रालय ने सुझाव दिया कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर ज्यादा है, वहां प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि भीड़भाड़, बाजार खोलने, दफ्तर, स्कूल और विश्वविद्यालयों के संचालन पर रोक लगाई जाए।
इसके अलावा गृहमंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे 31 मई तक के आकलन के आधार पर टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान शुरू करें। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने घर से काम करने को भी बढ़ावा देने की बात कही है।
गृहमंत्रालय ने कहा कि लोगों को कुछ समय तक सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जाना जरूरी है।