आलू से करें मस्‍से का घरेलू उपचार, तुरंत दिखेगा फायदा

Central Desk
1 Min Read

लाइफस्टाइल डेस्क: कच्‍चे आलू आंखों के चारो तरफ होने वाले काले निशानों को दूर करने का सबसे अच्‍छा इलाज होता है, लेकिन यह प्राकृतिक मस्‍से को हटाने में भी प्रमुख भूमिका निभाता है।

यह बहुत ही पुराना उपचार है जो कि सदियों से लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि यह तत्‍काल परिणाम दिखाता है, इसलिए इसे अजमाना लाभकारी हो सकता है।

एक आलू को छीलें और इसे गोल टुकड़ों में काट लें।

इन तुकड़ों को 5 मिनिट के लिए मस्‍सों के उपर घिसे। मस्‍सा खत्‍म होने तक इस उपाय को दिन मे कम से कम 3 बार दोहराएं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article