Home Remedies: जैसे आपकी उम्र (Age) बढ़ती जाती है, वैसे वैसे आपके चेहरे पर फाइन लाइंस, झुर्रियां होने लगती हैं जिस कारण आपकी स्किन ढीली (Sagging Skin) पड़ने लगती है। ये बदलाव अक्सर 30 की उम्र के बाद देखने को मिलता है।
हालांकि आप अपनी ढीली हुई स्किन (Skin) को दोबारा टाइट करने के लिए और एजिंग के लक्षणों को डिले करने के लिए कुछ उपाय अपना सकती हैं। आप चाहें तो Skin Tinting के लिए Home Remedies भी फॉलो (Skin care tips) कर सकते हैं।
स्किन टाइटनिंग के घरेलू उपाय
1. खीरा
खीरा सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। ढीली त्वचा को टाइट बनाने के लिए आप खीरे का उपयोग कर सकती हैं, खीरा में अधिक मात्रा में पानी होता है, इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
आप खीरे को कद्दूकस कर लें, इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो दें। इससे एंजिंग के लक्षणों में भी कमी आएगी। आप जवां और खूबसूरत नजर आएंगी।
2. एलोवेरा जेल
स्किन को टाइट बनाने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसमें मैलिक एसिड (malic acid for skin) होता है, जो स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है. साथ ही एलोवेरा चेहरे के मुहांसों, दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।
इसके लिए नैचुरल एलोवेरा पल्प लें, इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। रोजाना इस घरेलू उपाय को करने से आपकी स्किन में कसावट आएगी।
3. कॉफी और नारियल का तेल
कॉफी में कैफ़ीन होता है जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट और कठोर भी बनाता है।
ग्राउंड कॉफी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट भी करती है और इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स एजिंग प्रोसेस को डिले करते हैं। इसके लिए आपको कॉफी, कोकोनट ऑयल, दालचीनी और ब्राउन शुगर को एक साथ मिला लेना है।
4. भरपूर मात्रा में पानी पिए
त्वचा को टाइट बनाने, इसे हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीना भी बहुत जरूरी होता है। पानी पीने से शरीर में जमा विषाक्त तत्व आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इसका असर त्वचा पर भी देखने को मिलता है। इसके लिए आप रोजाना 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।