सफेद बाल वालों के लिए घरेलू नुस्खा, नारियल तेल में मिलाएं ये दो चीजें ; हो जाएंगे काले

आपको नारियल के तेल में Amla Powder मिलाना है और फिर इस पेस्ट (Paste) को अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को धो लें

News Desk
#image_title

Hair Tips : बाल धूप में नहीं सफेद हुए उम्र का तर्जुबा (Experience of Age) है, ऐसी कहावतें आपने भी सुनी होंगी। एक समय था जब बालों (Hairs) का सफेद होना लोगों की उम्र को दर्शाता था।

लेकिन आज के समय में बालों की सफेदी को उम्र से नहीं आंका जा सकता है। क्योंकि आज के समय में बालों का सफेद होना (Gray Hairs) एक आम बात हो गई है। बच्चें हो या फिर नौजवान अमूमन लोगों के बीच कम उम्र में ग्रे बालों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

सफेद बाल वालों के लिए घरेलू नुस्खा, नारियल तेल में मिलाएं ये दो चीजें ; हो जाएंगे काले- Home remedy for white hair, mix these two things in coconut oil; will turn black

सफेद होने के ये है वजह

इसकी एक वजह अनुवांशिक भी हो सकती है इसके साथ ही आजकल की लाइफस्टाइल (Lifestyle), खानपान और प्रदूषण (Pollution)। इसके अलावा कई केमिकल युक्त प्रोडक्टस (Chemical Products) भी बालों के सफेद होने की एक वजह हो सकते हैं।

बालों को काला करने के लिए लोग Hair Color और Hair Dye का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कुछ समय के लिए ही होता है और कुछ समय बाद यह समस्या और बढ़ने लग जाती है।

इसके अलावा केमिकल युक्त चीजों (Chemical Substances) का इस्तेमाल बालों को रुखा और बेजान बना देता है। इसलिए बेहतर है कि अगर आप अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो घरेलू नुस्खों (Home Remedies) और देसी चीजों का इस्तेमाल करें।

सफेद बाल वालों के लिए घरेलू नुस्खा, नारियल तेल में मिलाएं ये दो चीजें ; हो जाएंगे काले- Home remedy for white hair, mix these two things in coconut oil; will turn black

नारियल तेल से बालों को काला करने का तरीका

सफेद बाल वालों के लिए घरेलू नुस्खा, नारियल तेल में मिलाएं ये दो चीजें ; हो जाएंगे काले- Home remedy for white hair, mix these two things in coconut oil; will turn black

नारियल तेल और मेंहदी

मेंहदी (Mehndi) नेुचरल तरीके से आपके बालों को कलर करने के काम आती है। इसको बस इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए। इस तेल को बनाने के लिए आप मेंहदी के पत्तों (Mehndi Leaves) को धूप में सूखने के लिए रख दें।

फिर नारियल तेल (Coconut Oil) में पत्तों को डालकर गर्म होने के लिए रख दें। जब पत्तों का रंग तेल में निकल जाएं तो Gas को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।

इसके बाद इस तेल को बालों पर अच्छे से लगाएं और लगभग 2-3 घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें और सूखने दें।

सफेद बाल वालों के लिए घरेलू नुस्खा, नारियल तेल में मिलाएं ये दो चीजें ; हो जाएंगे काले- Home remedy for white hair, mix these two things in coconut oil; will turn black

नारियल तेल और आंवला

आंवला (Amla) बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें आयरन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आप बालों में इसका इस्तेमाल करने के लिए आंवले के पाउडर (Amla Powder) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको नारियल के तेल में Amla Powder मिलाना है और फिर इस पेस्ट (Paste) को अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को धो लें।