Honda Dio 125 H-Smart: Honda मोटरसाइकिल & स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने ‘स्मार्ट की’ वाला चौथा स्कूटर आज मोटो स्कूटर Dio 125 को H-Smart टेक्नोलॉजी (H-Smart Technology) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) के साथ लॉन्च किया है।
स्कूटर में कार जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एक अपडेटेड डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है, जो रीयल-टाइम माइलेज (Real-Time mileage), एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी (Distance to Empty) की जानकारी देगा।
और भी कई सारे स्कूटर हुए थे लांच
कंपनी ने हाल ही में H-Smart Technology के साथ Activa 110, Activa 125 और DIO 110 को लॉन्च किया था।
DIO 125 में स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट (Smart Start) और स्मार्ट फाइंड (Smart Find) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने स्कूटर को BS 6 Phase-II Emission Norms के अनुसार अपडेट भी किया है।
New Honda Dio 125 H-Smart के दो वैरिएंट
कंपनी ने New Honda Dio 125 को दो वैरिएंट (Standard & Smart) में पेश किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 83,400 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है।
Activa 125 और ग्राजिया के बाद यह भारत में होंडा का तीसरा 125cc स्कूटर है। कंपनी ने स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे भारत में इसकी Delivery शुरू की जाएगी।
स्मार्ट की फीचर उपलव्ध
• smart safe : स्कूटर को प्रोटेक्ट करने के लिए स्मार्ट की कंट्रोल किया जा सकता है। गाड़ी के 2 मीटर की रेंज (Range) में स्मार्ट की के आने पर अनलॉक हो जाएगी और इस रेंज से स्मार्ट की के दूर जाने पर गाड़ी अपने आप लॉक हो जाएगी।
• smart Find : भीड़-भाड़ वाले इलाके या पार्किंग में स्कूटर को ढूंढने के लिए स्मार्ट की का आंसर बैक बटन (Answer Back Button) दबाने पर चारों इंडीकेटर ब्लिंक करने लगेंगे। यह फीचर गाड़ी से 10 मीटर की दूरी से फंक्शन कर सकता है।
• smart unlock : होंडा स्मार्ट (Honda Smart) की के साथ, आपको चाबी हाथ में रखने की जरूरत नहीं होगी। जब स्मार्ट की Activa की 2 मीटर रेंज के भीतर होती है, तो आप अपनी सीट, फ्यूल कैप और हैंडल लॉक/अनलॉक (Handle Lock/Unlock) जैसे विभिन्न ऑपरेशन नॉब को पुश और रोटेट कर अनलॉक कर सकते हैं।
• smart start : अब गाड़ी की राइड शुरू करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं है। एक बार चाबी एक्टिवा के 2 मीटर के रेंज में आने के बाद सिर्फ Knob Press करने पर स्पीडोमीटर पर LED Smart की इंडिकेटर चालू हो जाएगा। इसके बाद इग्निशन और इंजन को चालू करने के लिए बस नॉब को Start/Stop Switch के साथ घुमाएं।
होंडा Dio H-Smart का इंजन और पावर
स्कूटर में 123.97CC का सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेटेड ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक-2 (OBD2) फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है। ये इंजन 8000rpm पर 8.19 bhp की पावर और 4750rpm पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट (Peak Torque Generated) करता है। स्कूटर E-20 कंप्लाइंट पेट्रोल (Compliant Petrol) पर भी चलेगी।
होंडा Dio H-Smart के फीचर्स
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्कूटर अलॉय व्हील्स (Alloy wheels) के साथ आती है। इसके अलावा स्कूटर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (LED Daytime Running Lamp) के साथ एलईडी हेडलैंप (LED Headlamp), न्यू डिजाइन पोजिशन लैंप, टेलीस्कॉपिक सस्पेन्शन और फ्रंट 90/90-12 ट्यूबलेस टायर, न्यू फुली डिजिटल मीटर (New Fully Digital Meter), एक्सटर्नल फ्यूल कैप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच (Engine Start/Stop Switch) जैसे फीचर मिलते हैं।
स्कूटर में कलर ऑप्शन
DIO 125 का मुकाबला Hero Maestro Edge 125, TVS एनटॉर्क 125, यामाहा रेजेडR (Yamaha RazedR), सुजुकी एवेनिस से होगा।
स्कूटर में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें मैट संगरिया रेड मैटेलिक (Matt Sangria Red MetallicA), मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, डेजल यलो मैटेलिक और मैट मार्बल ब्लू मैटेलिक शामिल है।