Honda Gives You Good Offer: अगर आप भी कार (Car) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल Honda कंपनी आपको अच्छा Offer दे रही है।
भारत में HONDA कंपनी अपनी सभी कारों पर 1.15 लाख रुपये तक का फायदे ऑफर कर रही है। कंपनी ने अपने इस Offer को सीमित समय का ऑफर कहा है।
HONDA भारत में फिलहाल तीन ही कारें बेच रही है, Elevate, Amaze, और City। इन तीनों में से सबसे बड़ा ऑफर HONDA City पर दिया जा रहा है, जबकि Elevate का ऑफर इसके सामने काफी बौना नजर आता है।
HONDA सिटी Fifth Generation पर 1,14,500 रुपये के फायदे मिल रहे हैं। ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपये का Discount या 26,947 रुपये की असली असेसरीज़ और एक्सचेंज पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
HONDA 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 21,396 रुपये की Accessories और Car Exchange पर 20,000 रुपये का बोनस भी ऑफर कर रही है। वी MT, V CVT, और VX MT वेरिएंट 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं या 10,897 रुपये की असेसरीज़ (Accessories)ली जा सकती हैं।
साथ ही 10,000 रुपये का कार Exchange Bonus भी दिया गया है। 4,000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ 6,000 रुपये का Exchange Bonus भी है। 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
City Hybrid के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट
Elegant Edition पर 36,500 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। इस Limited-Period Celebration Offer के तहत City Hybrid के सभी Variants पर 65,000 रुपये का Cash Discount दिया जा रहा है।
हाइब्रिड सेडान को फिलहाल दो ही वेरिएंट में बेचा जा रहा है – V और ZX। कीमत 19 लाख और 20.50 लाख रुपये (X-Showroom) है। Honda Elevate को 55,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ बेचा रहा रहा है।
होंडा अमेज़ के ई वेरिएंट पर 10,000 रुपये का Discount या 12,349 रुपये की असेसरीज़ ऑफर की जा रही हैं। बाकी के Variants पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 24,346 रुपये की Accessories Offer की जा रही हैं। कार खरीदने के पहले इन Offers की पूरी जानकारी जरूर कर लें।