Honda Shine 100 : दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda Motorcycles And Scooters ने भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी सबसे सस्ती Bike लॉन्च कर दी है।
कंपनी ने Hero Splendor को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसे Honda Shine 100 नाम दिया गया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत 65 हजार रुपये से भी कम रखी है। कंपनी की यह Bike 5 कलर Option में उपलब्ध होगी।
कई शानदार बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर
Honda की इस बाइक के परफॉर्मेंस नंबर Splendor Plus के करीब हैं। इसमें 97.2 CC, Air Cooled, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8 BHP की पावर और 8.05 NM का पीक टॉर्क देता है।
इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्प्लेंडर के अलावा होंडा की नई 100 cc बाइक HF डीलक्स, HF 100 और Bajaj Platina 100 को भी टक्कर देगी।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Side Stand लगे रहने के दौरान इंजन स्टार्ट नहीं होगा। अपनी नई 100 cc Shine के साथ Honda ग्रामीण बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी है।
मिलेगी 6 साल की वारंटी
Honda नई शाइन 100 सीसी के साथ कंपनी सेगमेंट में बेस्ट माइलेज देने का दावा कर रही है। Honda Shine 100 पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल Standard + 3 साल वैकल्पिक Extended Warranty) भी दिया जा रहा है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें आकर्षक Front Control, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप (Bold Tail Lamp) मिलते हैं। नई Honda Shine 100 में 677 मिमी की लंबी सीट और 786 मिमी की सीट हाइट है।
बाइक की बुकिंग हो चुकी है शुरू
Bike की Booking आज से शुरू हो गई है। इसका Production अगले महीने से शुरू होगा, जबकि Delivery मई 2023 से शुरू होगी।
भारत में कुल Motorcycle बिक्री में 100cc Motorcycle Segment की हिस्सेदारी 33% है। इस 33% का एक बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प के पास है।
Splendor की मासिक बिक्री करीब 2.5 लाख यूनिट रहती है। अभी तक HONDA इस सेगमेंट में मौजूद नहीं थी। लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी।