नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी होंडा अपनी हाइनेस सीबी 350 प्लेटफॉर्म पर कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में कंपनी होंडा ने एक नई बाइक का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर को कंपनी ने “पॉवर्ड बाय लेजेसी हीयर टू क्रियेट स्टोरीज” टैगलाइन के साथ रिलीज किया है।
टीजर से यह साफ हो गया है कि कंपनी इस बाइक को 16 फरवरी 2021 को लॉन्च करेगी।
हालांकि कंपनी ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि कौन सी बाइक लॉन्च की जाएगी, पर उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक होंडा सीबी350 पर आधारित कैफ रेसर बाइक हो सकती है।
इस बाइक को कंपनी 350सीसी इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।
जिसका इस्तेमाल होंडा हाइनेस में भी किया गया है जो 21 बीएचपी पावर और 30एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी।
बाइक में एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं।
यह बाइक डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो वेरियंट्स में उपलब्ध होगी।
होंडा की इस नई बाइक कीमत तो अभी सामने नहीं आई है पर इस बाइक कीमत 2 लाख रुपये से कुछ कम हो सकती है।
कंपनी ने हाइनेस को भी इसी प्राइस रेंज में बाजार में उतारा था।
होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है।