Honda ने बंद की इस बाइक की बिक्री, अब डीलर्स बची हुई स्टॉक पर दे रहे जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

News Update
2 Min Read

Honda Stopped Selling this bike: Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने अपनी 160cc बाइक Honda X-Blade की बिक्री बंद कर दी है। अब कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा लिया है।

गौरतलब है कि 150-160cc सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते Honda X-Blade बाज़ार में खास छाप नहीं छोड़ पाई। इस सेगमेंट में Yamaha, Bajaj, TVS और Hero जैसी कंपनियों का दबदबा कायम है।

हालांकि, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। डीलर्स बची हुई यूनिट्स को Discount के साथ बेचने की कोशिश कर सकते हैं।

इसलिए, आप अपने नजदीकी Honda डीलर से संपर्क करके इसका स्टॉक और डिस्काउंट ऑफर्स जान सकते हैं। बताते चलें होंडा X-Blade को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था।

Honda ने बंद की इस बाइक की बिक्री, अब डीलर्स बची हुई स्टॉक पर दे रहे जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर - Honda stopped selling this bike, now dealers are offering huge discounts on the remaining stock.

- Advertisement -
sikkim-ad

होंडा X-Blade के स्पेसिफिकेशंस

Honda X-Blade  में कंपनी ने 162.71 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल पेट्रोल इंजन (Air Cooled Petrol Engine) लगाया है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Unicorn और SP 160 में भी कर रही है।

यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फीचर्स के बात करें तो बाइक में टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क, रियर में मोनोशॉक यूनिट, सिंगल चैनल ABS और उसके साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं।

इस बाइक में कंपनी ने फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Full Digital Instrument Cluster) दिया है जिसमें RPM मीटर, फ्यूल मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और साइड स्टैंड इंडिकेटर की जानकारी मिलती है।

कंपनी ने X-Blade को काफी मस्कुलर डिजाइन किया है और इसमें Sharp Body पैनल दिए गए हैं। अपने डिजाइन के वजह से यह बिग बाइक वाली फील देती है और इसका रोड प्रजेंस भी काफी शानदार है।

Honda ने बंद की इस बाइक की बिक्री, अब डीलर्स बची हुई स्टॉक पर दे रहे जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर - Honda stopped selling this bike, now dealers are offering huge discounts on the remaining stock.

जानिए Honda X-Blade की कीमत

भारतीय बाजार में होंडा X-Blade की शुरुआती Ex-शोरूम कीमत करीब 1.15 लाख रुपये है। X-Blade में चार कलर ऑप्शन मैटे मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैटे स्टील ब्लैक मैटेलिक, स्ट्रोंशियल सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड उपलब्ध हैं।

Share This Article