नई दिल्ली: जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी HONDA ने 2025 तक ग्लोबल लेवल पर 10 या उससे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल (Electric Model) पेश करने की योजना की घोषणा की थी।
कंपनी ने यह भी Confirm किया था कि वह दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर डिवेलप (Commuter Electric Two Wheeler Develop) कर रही है, जो खास तौर पर एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे।
होंडा ने बैटरी स्वैपिंग सर्विस चालू करने की घोषणा की
अब उम्मीद की जा रही है कि भारत के लिए जापानी कंपनी Honda एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल 23 जनवरी को लॉन्च हो सकता है।
दरअसल, Honda ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 23 अगस्त, 2023 के लिए ‘Block Your Date’ इनवाइट भेजा है और इनवाइट की टैगलाइन “”Get Ready to Find a New Smart” है और इसी के बाद से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है।
माना जा रहा है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले Activa स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है। आपको बता दें कि होंडा ने बैंगलोर Metro Rail Corporation Limited के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस चालू करने की घोषणा की है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई
होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Power Pack Energy India Pvt Ltd) भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली Brand की सहायक कंपनी है और बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है और लंबे समय से यह Bestseller है।
स्कूटर को TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक, Ather 450X, Hero Vida V1, Simple One, Ola S1 को टक्कर देने के लिए पोजिशन किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में Details अभी तक सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Electric Scooter) स्वैपेबल बैटरी के साथ आ सकता है।