Honda Scoopy Scooter : भारतीय बाजार के लिए Honda Two-Wheelers के द्वारा कुछ पेटेंट फाइल किए हैं। जिसमें Scoopy का भी नाम शामिल हैं। संभवतः भारत में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है।
Design
होंडा स्कूटी (Honda Scoopy) एक मॉडर्न क्लासिक रेट्रो स्टाइल (Retro style) वाला स्कूटर है। जो लगभग सभी उम्र के ग्राहकों को पसंद आया है। भारत में Hero Pleasure Plus, Maestro Edge और TVS Jupiter जैसे स्कूटर को टक्कर दे सकता है।
इसके अलावा हौंडा डीओ और एक्टिवा भी इसके मुकाबले कर सकते हैं। ये स्कूटर 15.4-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, मल्टी फंक्शनल हुक और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं।
Features
नए होंडा स्कूपी को स्मार्ट की मिली है जो आन्सर बैक फीचर और एंटी थेफ्ट अलार्म से लैस है। यहां ESAF फ्रेम के साथ अगले और पिछले हिस्से में Telescopic और Monoshock सस्पेंशन दिए गए हैं।
12-इंच अलॉय व्हील्स के साथ स्कूटर अगले पहिये में डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक्स के साथ आ सकता है।
स्कूपी के साथ 109.51 CC सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, एसओएचसी इंजन मिल सकता है जो भारत में एक्टिवा और डिओ के साथ मिलता है।
ये इंजन 7.76 पीएस ताकत और 9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी भारत के हिसाब से नए स्कूटर को बेहतरीन माइलेज वाला बना सकती है।
यह भी पढ़े: IPS A नटराजन हुए रिटायर्ड, रांची JAP-10 में हुआ सम्मान समारोह