नई दिल्ली: होंडा (Honda) कंपनी अगले हफ्ते अपनी नई मिड साइज एसयूवी से पर्दा उठाने वाली है। यह नई एसयूवी भारत समेत अन्य देशों में हदैई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी अस्टार, टाटा नेक्सन, एमजी हेक्टर, रिनाल्ट डस्टेर समेत अन्य कंपनियों की कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी को टक्कर देने वाली है।
अगले हफ्ते 11 नवंबर को गायकिंडो इंडोनिशया इंटरनैशनल ऑटो शो (जीआईआईएएस, 2011) में होंडा (Honda) की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा एन5एक्स या होंडा झेआर-वी अनवील होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा (Honda) अपनी नई एसयूवी को होंडा एन5एक्स के रूप में आगामी इंडोनेशियाई मोटर शो में अनवील करेगी और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल का नाम होंडा जेडआर-वी हो सकता है।
फिलहाल भारत में होंडा (Honda) की होंडा सीआर -वी और होंडा झेडआर-वी जैसी पॉपुलर एसयूवी का मार्केट अच्छा है। होंडा (Honda) ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके साइड प्रोफाइल की जानकारी मिलती है।
होंडा (Honda) की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की टीजर इमेज में ए-पिलर डैशबोर्ड, एलईडी हेडलैंप, फ्लोटिंग रूफलाइन, रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, एलईडी टेललाइट्स जैसी बाहरी खूबियों के बारे में पता चलता है।
अपकमिंग होंडा एन5एक्स या होंडा झेडआर-वी के संभावित इंजन और पावर की बात करें को इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि121बीएचपी तक की पावर और 145एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। होंडा (Honda) अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है।
वहीं संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।