Honey Trap: हनी ट्रैप के मामले (Honey Trap Cases) में फंसते हुए आपने बहुत लोगों के बारे में सुना होगा। कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) में भी एक ऐसी ही घटना हुई।
हनी ट्रैप में कई पुरुषों को फंसाकर उनसे वसूली (Recovery) करने वाल 38 साल की महिला की लोगों ने पिटाई कर दी।
जूतों की माला पहनाकर घुमाया
इतना ही नहीं महिला को जूतों की माला पहनाकर उसका जुलूस भी निकाला गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि हनी ट्रैप में कई पुरुषों को फंसाकर उनसे वसूली करने वाली महिला से गांव के लोगों ने मारपीट की है।
एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने महिला को बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मामूली चोटों का इलाज चल रहा है।
13 लोग गिरफ्तार
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने कथित तौर पर कई लोगों को हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाकर उनसे उगाही की है।
इसके बाद लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर उसके घर को घेर लिया। बहस होने के बाद लोगों ने महिला के साथ मारपीट (Beating) की और फिर उसे जूते की माला पहना दी। उन्होंने आरोपी महिला को गांव की सड़कों पर माला पहनाकर घुमाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘हमें डायल 112 पर एक Call मिली जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को बचाया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उसे मामूली चोटें आई हैं।
शिकायत दर्ज करने से किया था इनकार
उन्होंने कहा, शुरुआत में महिला ने यह कहते हुए शिकायत देने से इनकार कर दिया कि यह उसका आंतरिक मामला है और वो इसे आपस में सुलझा लेगी, लेकिन जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुआ वो शिकायत दर्ज कराने के लिए राजी हो गई।