Honor New Release: Honor ने पिछले साल करीब 3 साल बाद भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Honor 90 5G स्मार्टफोन पेश किया था। अब दूसरा डिवाइस मिडरेंज सेगमेंट में लेकर आया है।
नए Honor X9b फोन के साथ ही Honor Choice Watch और Choice X5 वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च किए गए हैं।
Honor Choice X5 Earbuds के फीचर्स
ऑनर के इयरबड्स में 30dB ऐक्टिव वॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके केस के साथ फुल-चार्ज पर 35 घंटे का बैकअप मिलता है।
इन Earbuds में इन-इयर डिजाइन मिलता है और साथ में एक कंपैनियन ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और सेल 16 फरवरी से शुरू होगी।
Honor Choice Watch के दमदार फीचर्स
नई ऑनर स्मार्टवॉच में 1.95 इंच का AMOLED अल्ट्रा-थिन डिस्प्ले दिया गया है और बिल्ट-इन GPS के अलावा वन-क्लिक SOS कॉलिंग फीचर मिल जाता है।
यह वियरेबल 12 दिन तक की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज पर दे सकता है। बिल्ट-इन Honor Health ऐप के साथ Health Monitoring आसान हो जाती है।
प्रीमियम डिजाइन वाली इस smartwatch में 120 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं और यह 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती है। Smartwatch की कीमत 5,999 रुपये है और इसकी सेल 24 फरवरी से शुरू होगी।