झारखंड में NHM कर्मियों का 5% बढ़ेगा मानदेय, ANM/GNM व पारामेडिकल कर्मियों समेत हजारो कर्मियों को मिलेगा लाभ

Digital News
2 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत जिन कर्मियों (Personnel) ने एक साल पूरा कर लिया है, उनके मानदेय में 5% की वृद्धि होगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक (Campaign Director) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसकी सूचना राज्य के सभी सिविल सर्जन (Civil Surgeon) को भी दे दी गयी है।

अभियान निदेशक ने कहा है कि NHM, झारखंड के अंतर्गत 31 मार्च 2022 को कम-से-कम एक वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अनुबंध कर्मियों को वर्तमान मानदेय पर अनुमान्य 5 मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा।

यह लाभ 01 अप्रैल 2022 के आधार पर मिलेगा। फिलहाल विभाग ऐसे लोगों का आंकड़ा जुटा रहा है।

झारखंड में NHM कर्मियों का 5% बढ़ेगा मानदेय, ANM/GNM व पारामेडिकल कर्मियों समेत हजारो कर्मियों को मिलेगा लाभ

- Advertisement -
sikkim-ad

जिलास्तर पर कर्मियों को लाभ नहीं मिला

तीन साल की सेवा पर बोनस तीन व पांच साल की सेवा पूरी करने वाले पुराने कर्मियों को 5 और 10 प्रतिशत बोनस देने की स्वीकृति पहले ही दे चुका है।

इसके तहत राज्य में तीन और पांच वर्ष की अनुबंध सेवा पूरी कर चुके NHM कर्मियों को 5 और 10 प्रतिशत एक्सपीरिएंस बोनस (Experience Bonus) मिलेगा। यह बोनस मानदेय में जोड़ा जाएगा।

अनुबंधकर्मियों को बोनस दिए जाने का निर्णय 2017 में ही हो चुका है। लेकिन, जिलास्तर पर कर्मियों को लाभ नहीं मिला।

NHM के ताजा आदेश से राज्य में NHM के तहत अनुबंध पर कार्यरत 5700 ANM/ GNM व 1200 पारामेडिकल कर्मियों समेत करीब 10000 कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।

TAGGED:
Share This Article