अब क्या चाहिए, खरीद लीजिए यह इलेक्ट्रिक बाइक, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट…

Hope Electric कंपनी होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक पर इस महीने 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) की कंपनी होप इलेक्ट्रिक मानसून सीजन (Hope Electric Monsoon Season) में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर (Electric Bikes & Scooters) पर शानदार छूट दे रही है।

जो लोग इन दिनों अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक (New Electric Bikes or Scooters) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वे इसका लाभ उठा सकते हैं।

अब क्या चाहिए, खरीद लीजिए यह इलेक्ट्रिक बाइक, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट…-What do you want now, buy this electric bike, you will not get such a discount anywhere…

10,000 रुपये का डिस्काउंट

Hope Electric कंपनी होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक (Hop Oxo Electric Bike) पर इस महीने 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

वहीं लिओ और लाइफ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Life Electric Scooters) पर 4000 रुपये तक की छूट दे रही है, होप OXO की एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये थी, जो ऑफर के बाद 1.38 लाख रुपये हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं होप LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hop LEO Electric Scooter) के दोनों वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4 हजार रुपये डिस्काउंट के बाद क्रमश: 93,500 रुपये और 80,000 रुपये हो गई हैं।

अब क्या चाहिए, खरीद लीजिए यह इलेक्ट्रिक बाइक, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट…-What do you want now, buy this electric bike, you will not get such a discount anywhere…

OXO Bike पर 100 पर्सेंट फाइनैंस की सुविधा

Hope LYF की एक्स शोरूम (Ex Showroom) कीमत डिस्काउंट के बाद 67500 रुपये हो गई है। होप इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रजनीश सिंह का कहना है कि OXO, लाइफ और Leo जैसे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के अलावा हमारी OXO Bike पर 100 पर्सेंट फाइनैंस (100% Finance) की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम EV अपनाने के प्रति किसी भी प्रकार की झिझक को दूर करना चाहते हैं और अपने ग्राहकों की वित्तीय बाधाओं को दूर करने की कोशिश में है।

Share This Article