Horoscope : रविवार से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता

News Aroma Media
4 Min Read

Horoscope Sunday : हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार लगभग हर व्यक्ति अपनी राशि (Horoscope) के अनुसार कार्य करता है ताकि उसे जीवन में तरक्की और उन्नति मिल सके। ऐसे में

12 मार्च को शुक्र देव मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है।

Horoscope : कल से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता-Horoscope: Good days will start for people of these zodiac signs from tomorrow, there will be rain of money, there will be success in stalled work

कुछ राशि वालों को शुभ तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। शुक्र देव के मीन से मेष राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इन राशि वालों का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाएगा। आइए जानते हैं, 12 मार्च से किन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं-

Horoscope : कल से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता-Horoscope: Good days will start for people of these zodiac signs from tomorrow, there will be rain of money, there will be success in stalled work

- Advertisement -
sikkim-ad

मेष राशि-

कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
साथियों का सहयोग मिलेगा।
अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
प्रयास के बाद रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
व्यापार में लाभ के नए अवसर सामने आएंगे।
कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की प्रशंसा मिलेगी।
स्थितियां बदल सकती हैं।
पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।
मानसिक शांति मिलेगी।

Horoscope : कल से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता-Horoscope: Good days will start for people of these zodiac signs from tomorrow, there will be rain of money, there will be success in stalled work

 

 

मिथुन राशि-

कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
भाग्य का साथ मिलेगा।
साथियों के सहयोग से मुश्किल कार्य भी बन सकेंगे।
पहले से अटके हुए कार्य गति पकड़ेंगे।
लंबित प्रकरण का निस्तारण होगा।
स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी।
परिवार में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
पुराने समय से चले आ रहे विवादों का निस्तारण होगा।
दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

Horoscope : कल से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता-Horoscope: Good days will start for people of these zodiac signs from tomorrow, there will be rain of money, there will be success in stalled work

सिंह राशि-

कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
साथियों का सहयोग मिलेगा।
अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं।
रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बनी रहेगी।
पुराने समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा।
व्यापारिक यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
परिवार में कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

Horoscope : कल से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता-Horoscope: Good days will start for people of these zodiac signs from tomorrow, there will be rain of money, there will be success in stalled work

वृश्चिक राशि-

कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
आर्थिक लाभ के अवसर सामने आएंगे।
उन्नति के अवसर मिल सकते हैं।
व्यापार में अचानक लाभ के अवसर सामने आएंगे।
कार्यक्षेत्र और व्यापार में आपके कार्यों को लेकर प्रशंसा मिलेगी।
व्यापारिक यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
मानसिक शांति रहेगी।

Horoscope : कल से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की वर्षा, रुके हुए काम में मिलेगी सफलता-Horoscope: Good days will start for people of these zodiac signs from tomorrow, there will be rain of money, there will be success in stalled work

धनु राशि-

कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण (Business Environment) आपके अनुकूल रहेगा।
साथियों का सहयोग मिलेगा।
अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
सोचे हुई योजनाएं धरातल पर आएंगी।
व्यापार में अचानक लाभ के अवसर सामने आएंगे।
स्थितियों में बदलाव आ सकता है।

Disclaimer : इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक (True And Accurate) हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share This Article