Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…

कुंभ राशि (Aquarius) वाले जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी

News Aroma Media
8 Min Read

Horoscope : राशिफल के अनुसार कल यानि 13 जून 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है। ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन मिथुन राशि (Gemini) वालों के के मन की कोई इच्छा पूरी होगी।

कुंभ राशि (Aquarius) वाले जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी।

मेष से मीन राशि तक के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल।Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

मेष राशि (Aries)

किसी भी काम को करते समय अपना मन शांत रखें। इससे आपका काम आसानी से पूरा होगा।

पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए। किसी पुरानी बात को लेकर आज आप विचार करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

घरवालों के साथ कहीं माता के दर्शन करने जायेंगे। कोर्ट-कचहरी (Court) के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह मिलेगी।

छात्रों के लिये आज का दिन ठीक रहने वाला है। स्कन्द माता (Skanda Mata) को फूल अर्पित करें, मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

वृष राशि (Taurus)

आपका दिन उत्तम रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स (Students) के लिए दिन सफलता दिलाने वाला होगा।

किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exam) से रिलेटिड शुभ समाचार मिलेगा। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी।

आप दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बितायेंगे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स (Software Engineers) के लिए दिन शानदार रहेगा, उनके कामों की प्रशंसा होगी।

किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपको लाभ होगा। मां दुर्गा की उपासना करें, आपके आय में बढ़ोतरी होगी।Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

मिथुन राशि (Gemini)

आपका दिन बेहतरीन रहेगा। व्यापार में आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी।

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी बड़ी कंपनी से कॉल आयेगी।

महिलाएं अगर कोई घरेलू उद्योग (Domestic Industry) शुरू करना चाहती हैं, तो दिन अच्छा रहेगा।

माता के सामने घी का दीपक जलाएं, जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

कर्क राशि (Cancer)

आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश करेंगे।

आपके कुछ कामों में अधिक समय लगेगा, जिससे आपको ऑफिस में रुकना पड़ेगा। इस राशि वाले छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

इस राशि के अकाउंटेंट (Accountant) के लिए दिन व्यस्तता भरा रहेगा।

जीवनसाथी आपको खुश होने की वजह देंगे। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। दुर्गा स्त्रोत का पाठ करें, स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

सिंह राशि (Leo)

आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। आपके पारिवारिक रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।

सभी लोग हंसी-खुशी रहेंगे ऑफिस (Office) में सीनियर्स (Seniors) आपके काम को देखकर खुश होंगे।

लवमेट के लिए दिन अनुकूल रहेगा। माता-पिता आपको कोई गिफ्ट देंगे, इससे पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्ता बनी रहेगी।

तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल है। स्कन्द माता को मिठे का भोग लगायें, किस्मत का साथ मिलता रहेगा।Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

कन्या राशि (Virgo)

आपका दिन घूमने-फिरने में अधिक बीतेगा। परिवार वाले आपको अच्छी राय देंगे। आपके व्यापार में उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा।

अगर जॉब चेंज (Job Change) करना चाहते हैं तो सोच-समझ कर ही करें। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा।

लवमेट्स (Lovemates) के रिश्तें में और मधुरता बढ़ेगी। दाम्पत्य जीवन में नयी नयी खुशियां आएंगी।

माता को लाल चुनरी चढ़ाए, रुके हुए पैसे वापस मिलेंगे।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

तुला राशि (Libra)

आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे।

मेहनत से किये गये काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नये प्रोजेक्ट (New Projects) पर काम करने का मौका मिलेगा।

बड़ों का सहयोग आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। लम्बे समय से रुके हुए सरकारी कामों का निपटारा हो जायेगा।

आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे। परिवार के साथ माता दुर्गा की पूजा करें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपका दिन फेवरेबल (Favorable) रहेगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे।

सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

किसी रचनात्मक कार्य में आपका नाम होगा। आपको आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे।

आपकी सकारात्मक सोच कार्यों में सहयोग करेगी। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, आपके सभी रुके हुए काम बनेंगे।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

धनु राशि (Sagittarius)

आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स को शिक्षकों का सपोर्ट मिलेगा।

आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं बढ़ेंगी, जिसे पूरा करने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे। हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा।

राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेगी। आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलावा आयेगा।

आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

मकर राशि (Capricorn)

आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिताएंगे। आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा मुश्किल होगा।

ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण जीवनसाथी (Spouse) के साथ कहीं जाने का प्लान कैंसिल हो जायेगा।

किसी काम में अनुमान से ज्यादा धन लाभ होगा। आपको पैसों के लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है।

Lovemates एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त हो जायेंगी।

मां दुर्गा को पान का पत्ता अर्पित करें, मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

कुंभ राशि (Aquarius)

आपका दिन शानदार रहने वाला है। आप किसी रिश्तेदार से मिलाने, उनके घर जायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी।

आपको किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होकर आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे।

Lovemates के लिए दिन यादगार रहने वाला है। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद होगा।

माता के आगे माथा टेके, करोबार मेंबढ़ोतरी होगी।

Horoscope : इन राशि वालों की तकदीर का चमकेगा सितारा, जान लें अपने ग्रहों की चाल…Horoscope: The star of the fortune of these zodiac signs will shine, know the movement of your planets…

मीन राशि (Pisces)

आपका दिन शानदार रहेगा। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे।

साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए दिन बढ़िया है।

साथ ही दिन कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा। Office में बहुत दिनों से रुके हुये कामों को आप आसानी से निपटा लेंगे।

किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपकी मेहनत रंग लायेगी।

Share This Article