ओडिशा के गंजम जिले में भीषण दुर्घटना, आमने-सामने टकरायी 2 बस, 12 लोगों की मौत, 7 घायल

News Aroma Media
3 Min Read

ओडिशा : ओडिशा के गंजम जिले में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना (Odisha’s Ganjam Horrific Road Accident ) हुई। आमने-सामने टकरायी दो बसों में 12 लोगों की मौत होने की खबर है और सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण दुर्घटना, आमने-सामने टकरायी 2 बस, 12 लोगों की मौत, 7 घायल-Horrific accident in Odisha's Ganjam district, 2 buses collided head-on, 12 dead, 7 injured

घायलों को बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज (MKCG Medical College) में भर्ती कराया गया। गंजम की DM Dibya Jyoti Parida ने बताया कि दो बसों के बीच टक्कर हुई है।

हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण दुर्घटना, आमने-सामने टकरायी 2 बस, 12 लोगों की मौत, 7 घायल-Horrific accident in Odisha's Ganjam district, 2 buses collided head-on, 12 dead, 7 injured

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए देने की घोषणा

CM Naveen Patnaik ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सीएम ने घायलों को मुफ्त चिकित्सा उपचार (Free Medical Treatment) मुहैया कराने का आदेश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री विक्रम अरुख और गंजम DPCC के अध्यक्ष और विधायक विक्रम पांडा (Vikram Panda) को तुरंत मौके पर जाकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण दुर्घटना, आमने-सामने टकरायी 2 बस, 12 लोगों की मौत, 7 घायल-Horrific accident in Odisha's Ganjam district, 2 buses collided head-on, 12 dead, 7 injured

निजी बस और सरकार बस के बीच हुई जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ORSTC ) की बस सामने से आ रही एक निजी बस से टकरा गई।

बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस दूसरी बस से टकरा गई।

बेहरामपुर में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे, जबकि ORSTC की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण दुर्घटना, आमने-सामने टकरायी 2 बस, 12 लोगों की मौत, 7 घायल-Horrific accident in Odisha's Ganjam district, 2 buses collided head-on, 12 dead, 7 injured

 

एक ही परिवार के सात लोगों की हुई मौत- पुलिस

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बचाव दल (Rescuers) तत्काल ही मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।

हमारी जांच जारी है। एक पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि जान गंवाने वाले 12 लोगों में सात लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण दुर्घटना, आमने-सामने टकरायी 2 बस, 12 लोगों की मौत, 7 घायल-Horrific accident in Odisha's Ganjam district, 2 buses collided head-on, 12 dead, 7 injured

 

सभी निजी बस में सवार थे। ORSTC की बस के यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच विशेष राहत आयोग ने घायलों को इलाज के लिए 30-30 हजार रुपये देने का एलान किया है।

Share This Article