Road Accident : लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र में आज रविवार की सुबह एक चिरु गांव के पास स्कूली बच्चों से भरे एक Auto में Pickup Van ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना है।
वहीं इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि दुर्घटना में शामिल Van और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला Hospital रेफर किया गया है।
बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वैन की तेज रफ्तार इस हादसे का कारण हो सकती है।