कवर्धा में भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

News Aroma Media
2 Min Read

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया।  तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों को लेकर आ रही पिकअप कुकदूर थाना क्षेत्र के गांव बाहपानी के पास खाई में गिर गई। बताया जाता है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे, जो तेंदूपत्ता तोड़ कर वापस लौट रहे थे।  पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी है।  मरने वालों में 15 महिलाएं और तीन किशोरी शामिल हैं।  इस हादसे की सबसे दुखद पहलू ये है कि सभी मृतक बैगा आदिवासी समुदाय के हैं, जोकि संरक्षित जनजाति है।

छत्तीसगढ़ में छाया मातम

कवर्धा सड़क हादसे ने पूरे छत्तीसगढ़ को झंझोड़ कर रख दिया।  इस तरह की घटना जिले में पहली बार हुई।  इस दुःख घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक परिवार को 5 लाख और घायल को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

इन लोगों ने गंवाई हादसे में जान

1-मीराबाई
2-टीकू बाई
3-सिरदारी
4-जनियाबाई
5-मुंगिया बाई
6-झंगलो बाई
7-सियाबाई
8-किरण
9-पटोरीन बाई
10-धनैया बाई
11-शांति बाई
12-प्यारी बाई
13-सोनम बाई
14-बिस्मत बाई
15-लीलाबाई
16-परसदिया बाई
17-भारती
18-सूक्ति बाई

ये हुए घायल 

मुन्नी बाई
धानबाई
ममता
गुलाब सिंह

 

- Advertisement -
sikkim-ad

 

 

 

Share This Article