अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान ₹500000 तक UPI से कर सकेंगे भुगतान, RBI ने…

जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी

News Aroma Media
1 Min Read

UPI Pay In Hospital: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों (Hospitals and Educational Institutions) में UPI से भुगतान की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।

जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान ₹500000 तक UPI से कर सकेंगे भुगतान, RBI ने… - Hospitals and educational institutions will be able to make payments through UPI up to ₹ 500000, RBI has…

देश में UPI  की लगातार बढ़ रही है लोकप्रियता

उन्होंने कहा कि देश में UPI  की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसके उपयोग को और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को UPI से भुगतान की सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव का है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation) ने UPI भुगतान के लिए सीमा तय की है।

प्रत्येक उपयोगकर्ता कुछ श्रेणियों को छोड़कर UPI से प्रतिदिन एक लाख रुपये तक भुगतान कर सकता है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article