रांची में टैंकर से चोरी कर ड्रम में दूध निकालते होटल संचालक और सहयोगी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने (Ranchi Police Special Team) दूध में मिलावटखोरी के (Milk Adulteration) गोरखधंधे का खुलासा किया है।

स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

बुंडू में NH-33 के बगल में स्थित लाइन होटल में दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्रम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है।

SSP के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई

रांची SSP किशोर कौशल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार की देर रात QRT टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

Share This Article