हजारीबाग: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (घटक-3) के लाभुकों को लाॅटरी के माध्यम से नगर भवन में आवास आवंटित किया गया।
मौके पर सांसद जयंत सिन्हा, विधायक अंबा प्रसाद, उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, उपमहापौर राजकुमार लाल, नगर आयुक्त माधवी मिश्रा उपस्थित थे।
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि लोगों के घर के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक पानी, गैस, सड़क पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
साथ ही गरीब लोगों को पक्का मकान उपलब्ध हो, इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों की जरूरतों के अनुसार न केवल आवास मुहैया कराया जा रहा है, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसकी लागत को भी कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
2020 कोरोना महामारी के कारण देश एवं विदेश के लिए चुनौतियों भरा रहा है।
इसके बावजूद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस महामारी से निबटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कल से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि अब कोरोना महामारी को समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने आशा जताई कि चार माह के अंदर लोगों को आवास उपलब्ध होगा।
288 लोगों को मिलेगा आवास: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 288 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होंने कहा कि आठ ब्लाॅक बनाए जा रहे हैं। आवास की लागत 6 लाख रुपये है।
इसमें से 3.64 लाख रुपये लाभुक का, 1 लाख राज्य सरकार और शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस साल में लोगों को आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा।
गरीबों का सपना होगा पूरा: राजकुमार लाल
नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल ने कहा कि लोगों के लिए अपना पक्का मकान सपना होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक सभी लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का वादा कर चुके हैं।
इसी दिशा में आवास का निर्माण कर उसे आवंटित करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह आवास लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सफल हो सकेगा।