एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाए

Central Desk
3 Min Read
#image_title

प्रयागराज : UP  स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाए हैं।

एक Tweet में मायावती ने कहा- गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, UP सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।

BSP चीफ ने कहा- देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी UP  में ’’कानून द्वारा कानून के राज’’ के बजाय, अब इसका इण्काउण्टर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।

एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया- How appropriate is it to become an encounter region? Mayawati reacts to the killing of Atiq Ahmed and Ashraf

अखिलेश और ओवैसी ने उठाए सवाल

इससे पहले समाजवादी पार्टी (SP) के नेता और यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सरकार से सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था- उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया- How appropriate is it to become an encounter region? Mayawati reacts to the killing of Atiq Ahmed and Ashraf

‘मारने वाले आतंकवादी थे’

इसके अलावा AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मारने वाले आतंकवादी थे। कल जो हत्या हुई उसकी पूरी जिम्मेदारी UP के CM है।

यूपी के CM को इस्तीफा देना चाहिए। इस पूरे घटना में UP की BJP सरकार की भूमिका है। साल 1989 से एनकाउंटर का सिलसिला चल रहा है।

एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया- How appropriate is it to become an encounter region? Mayawati reacts to the killing of Atiq Ahmed and Ashraf

बंदूक के दम पर सरकार चला रही है BJP – ओवैसी

ओवैसी ने कहा- उतरप्रदेश में BJP की सरकार कानून से नहीं चला रही है। बंदूक के दम पर सरकार चला रही है। BJP की सरकार को कानून पर भरोसा नहीं है।

कल का जो मर्डर हुआ है वह सोची समझी साजिश थी। Lok Sabha MP ने कहा कि हथियार चलाने का तरीका देखिये उन्हें मालूम था की हमें किस जगह पर मारना है।

Share This Article