Hazaribagh Road Accident: हजारीबाग के चरही घाटी में मंगलवार को एक यात्री बस और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में बस चालक, कंटेनर चालक और एक महिला यात्री शामिल हैं। हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर किया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब चाईबासा से प्रतापपुर जा रही यात्री बस चरही घाटी के यूपी मोड़ पर पहुंची। इसी दौरान हजारीबाग की ओर से आ रहे एक कंटेनर से बस की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस का खलासी भी घायल हो गया।
90 वर्षीया महिला यात्री की भी मौत
हादसे में घायल खूंटी के मुरहू की रहने वाली 90 वर्षीया अमीना खातून को हजारीबाग में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मृत बस चालक प्रतापपुर का निवासी बताया जा रहा है।
हादसे के बाद चरही घाटी में यातायात सेवा पूरी तरह बाधित हो गई। घायलों में से चार को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।