Tiku Talsania’s Health: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टिकू तल्सानिया (Tiku Talsaniya) को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक होने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद उनकी पत्नी दीप्ति तल्सानिया ने इस खबर की पुष्टि की है। ब्रेन स्ट्रोक की खबर के बाद अभिनेता टिकू तल्सानिया के प्रिय और साथी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने बताया कि इस दुःखद घटना के वक्त वह स्क्रीनिंग का हिस्सा थीं।
रश्मि ने फिलहाल टिकू से नहीं किया संपर्क
रश्मि ने कहा कि मैं उनसे मिली तो वह बिल्कुल ठीक थे। हम हंसते-मुस्कुराते बात कर रहे थे और अचानक यह भयंकर घटना हो गई। रश्मि देसाई ने यह भी कहा कि टिकू तल्सानिया एक बेहतरीन इंसान और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, और वह खुश हैं कि लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
उन्होंने टिकू के फैंस और शुभचिंतकों को यह भी बताया कि वह अच्छे अस्पताल में निगरानी में हैं। हालांकि रश्मि (Rashmi) ने यह भी कहा कि उन्होंने फिलहाल टिकू से संपर्क नहीं किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सही समय नहीं है और परिवार के साथ उनकी Privacy का सम्मान करना चाहिए।
इस समय टिकू तल्सानिया अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।