नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी (Scorching Hot) से परेशान लोगों को मानसून (Monsoon) के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
मौसम विभाग (Weather Department) की भविष्यवाणी को दरकिनार करता दक्षिण पश्चिम मानसून (South West Monsoon) रविवार को भी केरल नहीं पहुंचा।
अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसके आने में 3 से 4 दिन की और देरी हो सकती है। IMD ने मई के मध्य में कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल पहुंच सकता है।
लेकिन लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में Monsoon की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
अगले 2 दिनों के भीतर ही Monsoon की प्रगति को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।
ऐसी रही Monsoon की गतिविधी
दरअसल, रविवार को मौसम विभाग ने कहा कि, Monsoon अंडमान निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands) समूह पार कर चुका है तथा बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका (Sri Lanka) के मध्य तक पहुंच चुका है।
1 जून को Monsoon में प्रगति हुई है, पर 2 से 4 जून के बीच यह जरा भी आगे नहीं बढ़ पाया है।
ऐसे में Monsoon के आगमन को लेकर जो अनुमान जताए गए थे वह गलत साबित हो रहा है।
इन राज्यों में IMD ने जाहिर किया हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड समेत पश्चिम बंगाल के लिए हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert) जारी कर दिया है।
IMD ने चार जून से लेकर 8 जून तक बिहार, पश्चिम बंगाल में हीटवेव की चेतावनी जारी की।
साथ ही 6 जून को केरल में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
मौसम विभाग ने इसको देखते हुए समुद्री इलाकों में मछुआरों को अगले 5 दिनों के लिए सचेत रहने को कहा है।