-
कोरोना संक्रमित मंत्री का चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में बदला गया फेफड़ा, सरकार ने खोला खजाना
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के इलाज पर 80 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इनमें से 50 लाख रुपए एडवांस देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दे दी है। राज्य के मंत्रिमंडलीय समन्वय विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया था। राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी की आशा में यह भुगतान होगा। बाकी राशि का भुगतान बाद में किया जाएगा।
केवल फेफड़ा ट्रांसप्लांट पर 30 लाख खर्च
ज्ञात हो कि हाल ही में चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का फेफड़ा बदला गया है।
इंस्टीट्यूट की ओर से भेजे गए ब्योरे के तहत केवल फेफड़े के ट्रांसप्लांट पर 30 लाख रुपए खर्च हुए हैं। शिक्षा मंत्री के बाकी इलाज और एकमो आदि पर अतिरिक्त राशि खर्च हु्ई है। फेफड़े के ट्रांसप्लांट के बाद शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार हो रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक शिक्षा मंत्री की हालत पर निगरानी बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज सरकारी खर्च से कराने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी।
क्या है मामला
शिक्षा मंत्री के कोरोना से संक्रमित होने के बाद रांची के स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में सांस संबंधी गड़बड़ी के मामले भी सामने आए। चेन्नई से विशेषज्ञों को बुलाकर भी दिखाया गया, परंतु स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया।
जहां कुछ दिन एकमो पर रखने के बाद डॉक्टरों ने उनके फेफड़े का ट्रांसप्लांट जरूरी बताया। बता दें कि जगरनाथ महतो के प्रभार वाले विभाग का प्रभार खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देख रहे हैं। क्योंकि शिक्षा मंत्री को सामान्य रूप से कामकाज शुरू करने में अभी वक्त लग सकता है।