Purse Stolen : इन दिनों Railway Station जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों और ट्रेन में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। मंगलवार को ही टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) से ट्रेन खुलने के बाद हावड़ा हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस (Howrah Hatia Kriyoga Express) से महिला की पर्स चोरी हो गई।
महिला के अनुसार पर्स में मोबाइल और दो हजार रुपये थे। महिला ने रांची में ट्रेन से उतरकर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया।
वहीं दूसरी ओर रायगढ़ से Tatanagar आने के दौरान टेल्को निवासी महिला की भी पर्स चोरी हो गई, जिसमें 17 हजार रुपये और दो मोबाइल समेत अन्य सामान थे। रेल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।