रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेन संख्या 02019/02020 हावड़ा-रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को 31 जुलाई को रद्द कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन एवं प्रारंभ किया गया है।
इसके तहत कोलकाता, हावड़ा एवं उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश और जल जमाव के कारण ट्रेन संख्या 02896 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 31 जुलाई, रांची प्रस्थान समय सात बजे) हावड़ा स्टेशन के स्थान पर खड़गपुर स्टेशन तक ही जाएगी।
ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा -रांची स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 31 जुलाई खड़गपुर स्टेशन से ही प्रारंभ होगी।