दुमका पहुंचे हावड़ा के सुरक्षा आयुक्त, किया रेल लाइन का निरीक्षण

Central Desk
2 Min Read

दुमका : दुमका से रामपुरहाट के बीच इलेक्ट्रिक चलाने के लिए बुधवार को हावड़ा के रेल सुरक्षा आयोग के आयुक्त एएम चौधरी ने दुमका से लेकर शिकारीपाड़ा के हरिनसिंघा तक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया।

सुबह चार बजे आयुक्त दो सैलून में अधिकारियों के साथ दुमका पहुंचे। उनके साथ हावड़ा से एक विशेष जांच ट्रेन भी आयी।

करीब पांच बजे सभी लोग ट्रेन से शिकारीपाड़ा के हरिनसिंघा पहुंचे और रेलवे लाइन की जांच की। इसके बाद टीमों के सदस्यों ने हरिनसिंघा से दुमका आने वाली रेल लाइन का निरीक्षण किया।

कई जगह पर ट्रेन से उतरकर ट्रेक को देखा। लाइन की नापी कराई।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेल लाइन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। इस पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोपहर एक बजे आयुक्त पूरी टीम के साथ दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां भी रेल लाइन का निरीक्षण किया।

करीब आधा घंटा तक निरीक्षण करने के बाद वे विशेष सैलून से धनबाद चले गए और विशेष ट्रेन हावड़ा चली गई।

जाने से पहले उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया लेकिन इतना कहा कि सब ठीक है। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद भी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

एक रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे लाइन में किसी तरह की कोई कमी नहीं दिखी।

ट्रेन चलाने के लिए जो आवश्यक होता है वो सारा पूरा मिला। अब रेल मंत्रालय से अनुमति का इतंजार है।

Share This Article