HPCL में इंजीनियर व अन्य 276 पदों पर हो रही बहाली, इस तारीख तक करें अप्लाई

बता दें कि आवेदन के लिए अनारक्षित, OBCNC और EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 है, SC, ST व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा

News Aroma Media
2 Min Read

HPCL Recruitment : भारत में बहुत से लोग बेरोजगार (Unemployed) बैठे हैं। और वे इसलिए बेरोजगार नहीं है क्योंकि वेकेंसी नही है।

बल्कि वे इसलिए बेरोजगार है क्योंकि उन्हें सही वेकेंसी (Vacancy) का पता नहीं चलता। HPCL ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

HPCL के इस भर्ती अभियान में मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटैंट और अन्य पदों पर नियुक्ति (Appointment to Mechanical Engineer, Chartered Accountant and other posts) की जाएगी। HPCL की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बता दें कि आवेदन के लिए अनारक्षित, OBCNC और EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 है। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

HPCL में इंजीनियर व अन्य 276 पदों पर हो रही बहाली, इस तारीख तक करें अप्लाई-HPCL is recruiting 276 engineer and other posts, apply by this date.

- Advertisement -
sikkim-ad

कहां करें आवेदन?

आवेदन Form Submit करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 है। HPCL भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि भर्ती आवेदन की शर्तें, आवेदन योग्यता व चयन प्रक्रिया की विस्तृत सूचना के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

HPCL में इंजीनियर व अन्य 276 पदों पर हो रही बहाली, इस तारीख तक करें अप्लाई-HPCL is recruiting 276 engineer and other posts, apply by this date.

कैसे करें आवेदन

• ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं।
• होम पेज पर दिख रहे Career पेज को चेक करें।
• इसके बाद मौजूद लिंक “Recruitment of Officers 2023-24” पर क्लिक करें।
• अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
• आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका Print Out भी करा लें।

किन पदों पर हो रही भर्ती

एचपीसीएल भर्ती अभियान (HPCL Recruitment Drive) में मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटैंट, इंस्ट्रुमेंशन इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर व अन्य पदों की कुल 276 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रिक्तियों के पदवार ब्योरे के लिए पूरा Notification देख सकते हैं।

Share This Article