HP Omen Transcend 14 Launched : HP ने भारत में अपना नया पावरफुल गेमिंग लैपटॉप (Gaming Laptop) HP Omen Transcend 14 लॉन्च कर दिया है। Laptop दो कलर ऑप्शन Shadow Black और Ceramic White में उपलब्ध है।
इस लैपटॉप को बेहतरीन ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड और Intel Core Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इस Laptop की कीमत 1,74,999 रुपए है।
मिलेगा नया कूलिंग सिस्टम
इस Laptop की खास बात ये है कि यह लोकल AI फीचर्स के साथ आता है। Laptop में एक नया कूलिंग सिस्टम (Cooling System) दिया गया है, जो लैपटॉप को हीट (Heat) होने से बचाता है।
Laptop High-Performance Gaming और क्रिएशन के लिए AI से है। लैपटॉप का वजन (Weight) मात्र 1.6 kg है। नया Omen Transcend 14 HD लैपटॉप है। यह सबसे हल्का ओमेन लैपटॉप है। HP Omen Transcend 15 एक पहला लैपटॉप है, जिसे एचपी की Gaming Accessories Hyperx से ऑडियो ट्यून किया गया है।
कई शानदार फीचर्स
मिलेंये ये खास Features Omen Transcend 14 लैपटॉप में एनवीडिया जीईफोर्स आरटीएक्स 060 ग्राफिक्स दिया गया है, जो Gameplay Experience और Graphics के लिए एआई फीचर्स उपलब्ध कराता है।
लैपटॉप ओटर डॉट एआई के साथ Built-in AI support भी दिया गया है, जिससे मीटिंग या क्लास के दौरान लाइव ट्रांस्क्रिप्ट एवं रियल-टाइम कैप्शन, ऑडियो ट्रांस्क्राइब के लिए रिकॉर्ड फंक्शन और AI-Generated Notes जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Smooth Gameplay Auto Dynamic Refresh Rate (DRR) गेमप्ले एक्सपीरियंस दिया गया है। यह कंटेंट और पावर मोड के हिसाब से ऑटोमैटिक तरीके से अलग-अलग रिफ्रेश रेट के बीच स्विच कर लेता है।
11.5 घंटे की बैटरी लाइफ
लैपटॉप में 11.5 घंटे की बैटरी (Battery) लाइफ मिलेगी। लैपटॉप Type-C 140 वाट एडैप्टर के साथ आएगी। लैपटॉप HDMI 2.1 आउटपुट के साथ आती है। लैपटॉप एक USB-C पोर्ट दिया गया है, जिससे पावर और डिस्प्ले केबल्स दिया गया है। इसके अलावा थंडरबोल्ट 4 USB-C पोर्ट और दो USB-A पोर्ट भी दिए गए हैं।