HSSC Group D ने 13 हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

News Aroma Media

HSSC Group D Recruitment 2023 : नौकरी (Job) की तालाश कर रहे युवा और युवती के लिए अच्छी खबर है।

हरियाणा (Haryana) में हाल ही में बंपर भर्ती निकाली थी, जिसके जरिए 13 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

लेटेस्ट अपडेट (Latest Update) के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC Group-D पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो (Online application window) आज, 6 जुलाई को बंद कर देगा।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा की इस बंपर बहाली के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

HSSC Group D ने 13 हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई HSSC Group D has sought applications for more than 13 thousand posts, apply in this way

याद रखें महत्वपूर्ण तारीख

HSSC Group-D भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

हरियाणा में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की समय सीमा 26 जून थी, जिसे पिछले दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने 10 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था, जो आज खत्म हो रही है।

HSSC Group D ने 13 हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई HSSC Group D has sought applications for more than 13 thousand posts, apply in this way

पदों की संख्या 13 हजार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, HSSC Group-D भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा में विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों/आयोगों आदि में 13,536 पदों को भरेगा। ये भर्तियां अस्थायी हैं।

ग्रुप डी पदों पर नियुक्त उम्मीदवार का वेतन पे स्केल लेवल (Pay Scale Level) DA (16,900-53,500 रुपये) होगा।

HSSC Group D ने 13 हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई HSSC Group D has sought applications for more than 13 thousand posts, apply in this way

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

हरियाणा की इस बंपर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र (Minimum Age) 18 साल और अधिकतम उम्र (Maximum Age) 42 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

HSSC Group D ने 13 हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई HSSC Group D has sought applications for more than 13 thousand posts, apply in this way

 

क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Selection Common Eligibility Test) (95%) और सोशियो-इकोनॉमिक क्राइटेरिया (5%) के आधार पर किया जाएगा। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट मैट्रिकुलेशन स्तर का होगा।

HSSC Group-D भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई

OTR लिंक onetimeregn.harana.gov.in पर जाएं।

यूजर लॉगइन पर जाएं।

जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करें।

अब दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म को जमा कर दें।

अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।