झारखंड के इस इलाके से चलाया जा रहा था Call Girl एस्कॉर्ट सर्विस की ऑनलाइन दुकान, तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

हजारीबाग: जिले के बरकटठा क्षेत्र में अश्लील वेबसाइट (Porn website) स्कॉका और ऑक्युलेट वेबसाइट  के जरिये फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनकॉल लड़की (Call Girl) उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी का धंधा किया जा रहा है।

पुलिस ने छापेमारी कर तीनों लड़के को हिरासत में लिया। ऐसे मामलों को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अब तक 25 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

झारखंड के इस इलाके से चलाया जा रहा था कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस की ऑनलाइन दुकान, तीन गिरफ्तार

ऐसे ही एक गिरोह के तीन लोगों को बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने प्रखंड के बरकट्ठाडीह स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है। वहां से कई सामान भी बरामद किये गये हैं।

झारखंड के इस इलाके से चलाया जा रहा था कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस की ऑनलाइन दुकान, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात बरकट्ठाडीह निवासी राजेंद्र साव के मकान में छापामारी की। वहां से पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने ऐसी वेबसाइट को सर्च नहीं करने की दी सलाह

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी स्कॉका एस्कॉर्ट सर्विस बेबसाइट (Skoca Escort Service Website) के जरिये लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर व्हाट्सएप के जरिये लड़कियों और महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर भेजते हैं और कॉल गर्ल (Call Girl) एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं।

झारखंड के इस इलाके से चलाया जा रहा था कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस की ऑनलाइन दुकान, तीन गिरफ्तार

छापामारी में गौतम कुमार, सिंटू कुमार पांडेय (दोनों बेकोबार निवासी) और सूरज कुमार (बरकट्ठाडीह निवासी) को गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनके पास से चार मोबाइल सहित अन्य सामान, सिम बरामद किये गये हैं।

झारखंड के इस इलाके से चलाया जा रहा था कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस की ऑनलाइन दुकान, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 251/21 धारा 420/385 भादवि, 66/67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। जहां उन्होंने अपराध को स्वीकार किया। गिरफ्तार लड़कों ने कई अन्य लोगों के द्वारा इस तरह का मैसेज किया गया इसके सबूत मिले हैं।

झारखंड के इस इलाके से चलाया जा रहा था कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस की ऑनलाइन दुकान, तीन गिरफ्तार

मोबाइल से खुले कई राज

तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ और उनके मोबाइल फोन की जांच की गई तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। तीनों युवकों के पर साइबर अपराध, ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार हुए लड़के में गौतम कुमार पिता विनोद साव, शिंटू कुमार पांडेय पिता महावीर पांडेय दोनों ग्राम बेकोबार, कोडरमा और सूरज कुमार पिता डुगीलाल नायक ग्राम बरकट्ठा निवासी को न्यायिक हिरासत में भेजा।

वहीं मामले को लेकर बरकट्ठा पुलिस ने तीनों लड़कों पर थाना कांड संख्या 251/021 धारा 420,385 एवं 66 सी 67 आईटी एक्ट के तहत साइबर अपराध एवं ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article