Huawei 108 MP Cameraphone : Huawei के नए 108 MP कैमराफोन की बिक्री (Cameraphone Sales) शुरू हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं हुवावे नोवा 11 SI सिरीज (Huawei Nova 11 SI Series) की। नोवा11 सीरीज में कंपनी का यह चौथा फोन है।
क्या है खास
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 एलटीई-ओनली प्रोसेसर (LTE-Only Processor) से लैस है, जिसे2.4 GHZ CPU के साथ जोड़ा गया है।
Phone Harmony OS4 को बूट करता है। इसमें 512 GB तक स्टोरेज के साथ 8 GB रैम है। इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (Full HD Plus resolution) के साथ 6.67 इंच का फ्लैट OLED पैनल है। Display में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
कैमरा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें108-मेगापिक्सेल सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल माइक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियोकॉल (Selfie and Videocall) के लिए इसमें फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का सेंसर मिलता है।
कीमत
इसके दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। दोनों ही में 8 GB रैम है, लेकिन ये अलग स्टोरेज विकल्पों के साथ आते हैं। इसके 8GB +256 GB वेरिएंट की कीमत लगभग 23,000 रुपये है, जबकि 8 GB +512 GB वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 रुपये है। इसे ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन (Black, Green and White Color options) में खरीदा जा सकता है।