हजारीबाग: केरेडारी थाना कांड में गिरफ्तार सुकर गंझू की निशानदेही पर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
इनमें 20 पीस जिलेटिन, 50 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 303 की 74 पीस गोलियां और आठ एमएम की 212 गोलियां बरामद की गईं।
केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने रविवार को बताया है कि अभियुक्त को केरेडारी पुलिस ने रिमांड पर पूछताछ के लिए लाया था।
अभियुक्त की स्वीकारोक्ति बयान के आलोक में तलाशी और छापेमारी अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था।
टीम ने लाजीदाग स्थित बल्टलवा टुंगरी जंगल में तलाशी एवं छापेमारी की। रिमांड पर लिए गए अभियुक्त सुकर गंझू की निशानदेही पर उस पहाड़ी के चट्टान के बगल में मिट्टी खोदकर अवैध रूप से प्लास्टिक में लपेट छिपाकर रखे हुए प्रतिबंधित आग्नेयास्त्र और विस्फोटक सामग्री को बरामद हुआ।