जमशेदपुर: होली से पूर्व पुलिस ने एक बस में लदे भारी मात्रा में भांग को बरामद किया है। मानगो बस स्टैंड (Mango Bus Stand) से बस और भांग (Bus and Cannabis) को जब्त कर पुलिस थाना लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस बात DSP हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम (Virendra Ram) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि सिंह कोच की एक बस संख्या BR24PA 1420 से भांग को शहर लाया जा रहा है।
इसके बाद बस का इंतजार पुलिस करने लगी, जैसे ही बस पहुंची वैसे ही बस में लदे भांग को जब्त कर थाने ले आयी। यह बस पटना से टाटा (Patna to Tata) के बीच चलती है।
25 से ज्यादा भांग की थी बोरी
DSP हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम (Virendra Ram) ने बताया कि बस में 25 से ज्यादा भांग की बोरी थी जिसे जब्त कर थाना लाया गया है।
उन्होंने एक बोरी का वजन 25 से तीस किलो तक बताया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि भांग की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही थी और यह शहर में किसके पास पहुंचने वाली थी।