पलामू में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

News Update
1 Min Read

मेदिनीनगर: उत्पाद विभाग (Product Department) की अधीक्षक बिमला लकड़ा के नेतृत्व में बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब (Illicit Liquor) को किया ।

उत्पाद अधीक्षक बिमला लकड़ा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुड़मा और पड़वा थाना (Padwa Police Station) अंतर्गत दुर्गा प्रसाद के घर से शराब की बोतल और रिफिलिंग के समान बरामद किया गया है।

पलामू में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त Huge amount of illicit liquor seized in Palamu

भारी मात्रा में कम्पनी की स्टिकर, होलोग्राम और रैपर भी बरामद

पॉपुलर कम्पनी (Popular Company) के ब्रांड (Brand) के नाम से बोतल में शराब को भरकर ग्रामीण इलाको (Rural Areas) में बिक्री किया जाता है होली (Holi) के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर बरामद किया गया है।

इस कार्य मे संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बाजार मूल्य के हिसाब से ढाई लाख रुपए की अवैध शराब (Illicit Liquor) को बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही भारी मात्रा में कम्पनी की स्टिकर, होलोग्राम (Hologram) और रैपर भी बरामद किया गया है।

Share This Article