बीजिंग: चीन के जियांग्शी प्रांत के गुइक्सी शहर के एक केमिकल प्लांट में जबर्दस्त धमाका (Tremendous Explosion in Chemical Plant) हुआ है।
कई किलोमीटर तक धुएं की चादर के बीच काफी ऊंचाई तक आग की लपटें दिख रही थीं। घटना में कई लोगों की मौत (Death) हो गयी है और घटनास्थल से शवों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
चीन के केमिकल प्लांट (Chemical Plant) खासे असुरक्षित हैं। पिछले दस दिनों में चौथी घटना चीन के जियांग्शी प्रांत में हुई है। यहां गुइक्सी शहर स्थित एक केमिकल प्लांट शनिवार सुबह तेज धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया।
कई किलोमीटर तक दिख धुएं का गुबार
कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार (Puff Of Smoke) दिखाई दे रहा था। आग इतनी तेज थी कि इसे बुझाने में अग्निशमन दल को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
घटना में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि प्रशासन अभी मृतकों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) से जुड़े लोगों ने शवों को घटनास्थल से हटा दिया है।
10 दिनों के भीतर यह चौथा बड़ा विस्फोट
आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) से जुड़े अधिकारियों ने इस दुखद घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
धमाके के कारणों की पड़ताल हो रही है। हाल के वर्षों में चीन को हिला देने वाली औद्योगिक दुर्घटनाओं (Industrial Accidents) की श्रृंखला में यह नवीनतम है, जिससे इसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं। उल्लेखनीय है कि 10 दिनों के भीतर यह चौथा बड़ा विस्फोट (Explosion) है।